Narmadapuram News : शिवप्रकाश ने दिया समन्वय और अनुशासन का संदेश, बोले

भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री, सांसद और विधायकों को नुशासन, समन्वय और जनसंपर्क की बारीकियां सिखाईं। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि संगठन एक जीवित शरीर की तरह होता है, जिसमें हर अंग का समन्वय जरूरी होता है। तभी संगठन अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकता है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की बात को गंभीरता से लें। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वह भी उनके बीच से आए और और अंतर सिर्फ जिम्मेदारी का है। आपके पास ज्यादा जिम्मेदारी है। मंत्री और विधायकों के बीच समन्वय की कमी रही तो सरकार और संगठन दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है। उन्होंने विधायकों से भी आग्रह किया कि वे कार्यकर्ताओं की बात सुनें और उन्हें सम्मान दें। शिवप्रकाश ने सलाह दी कि हर विधायक को कार्यकर्ता और मतदाताओं से संवाद बनाए रखना चाहिए। अगर कोई कॉल रिसीव नहीं कर पा रहे हैं तो समय निकालकर कॉल बैक करें, जरूरत पड़ी तो कार्यालय से भी संपर्क करवाएं। अगर समस्या हल नहीं हो सकती तो भी उन्हें समझाएं और भरोसे में लें।

केंद्रीय मंत्री ने अपने ऑफिस का दिया प्रजेंटेशन

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील ने कार्यकर्ताओं को मोबाइल शिष्टाचार और कार्यालय संचालन के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि कैसे उनका कार्यालय 100 कर्मचारियों की टीम के साथ पारदर्शिता और समर्पण से काम करता है। उन्होंने कहा कि यदि रात को 11 बजे भी कोई कार्यकर्ता कॉल करता है तो उसे नजरअंदाज न करें, बल्कि यथासंभव जवाब दें, यही पार्टी के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

सोशल मीडिया पर बताए सरकार की उपलब्धियां

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया सत्र में विधायकों और सांसदों से इसमें सक्रिय रहने की बात कही। सोशल मीडिया के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचाएं और किसी भी नकारात्मक माहौल का जवाब तथ्यों के साथ दें। कहा कि सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने अनुसूचित जनजाति वर्ग को सामाजिक समरसता के जरिए जोड़ने की कोशिश पर जानकारी दी। अनुसूचित जनजाति की प्रभाव वाली 56 सीटों पर संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रचारित करें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन सत्र में होंगे शामिल

शिविर का समापन सोमवार को होगा, जिसमें प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आज रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अचानक निकला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

शिविर के दौरान एक अप्रत्याशित घटना भी हुई। ग्लेन व्यू होटल, पचमढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के पास छह फीट लंबा सांप निकल आया। हालांकि समय पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। अच्छी बात रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। होटल परिसर में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की उपस्थिति के चलते सावधानीपूर्वक स्थिति को संभाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!