केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील ने कार्यकर्ताओं को मोबाइल शिष्टाचार और कार्यालय संचालन के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि कैसे उनका कार्यालय 100 कर्मचारियों की टीम के साथ पारदर्शिता और समर्पण से काम करता है। उन्होंने कहा कि यदि रात को 11 बजे भी कोई कार्यकर्ता कॉल करता है तो उसे नजरअंदाज न करें, बल्कि यथासंभव जवाब दें, यही पार्टी के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
सोशल मीडिया पर बताए सरकार की उपलब्धियां
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया सत्र में विधायकों और सांसदों से इसमें सक्रिय रहने की बात कही। सोशल मीडिया के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचाएं और किसी भी नकारात्मक माहौल का जवाब तथ्यों के साथ दें। कहा कि सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने अनुसूचित जनजाति वर्ग को सामाजिक समरसता के जरिए जोड़ने की कोशिश पर जानकारी दी। अनुसूचित जनजाति की प्रभाव वाली 56 सीटों पर संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रचारित करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन सत्र में होंगे शामिल
शिविर का समापन सोमवार को होगा, जिसमें प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आज रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अचानक निकला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
शिविर के दौरान एक अप्रत्याशित घटना भी हुई। ग्लेन व्यू होटल, पचमढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के पास छह फीट लंबा सांप निकल आया। हालांकि समय पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। अच्छी बात रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। होटल परिसर में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की उपस्थिति के चलते सावधानीपूर्वक स्थिति को संभाला गया।