माखन नगर गजानंद , भगवादास, मधुसूदन , संतोष माहेश्वरी के बड़े भाई एवम अनिल,अरविंद महेश्वरी ( टीटू) के पिताजी सत्यनारायणजी माहेश्वरी का निधन गुरुवार दोपहर में हो गया वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे सत्यनारायण माहेश्वरी आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे जिनकी अंतिम निज निवासी शुक्रवार सुबह 8:00 बजे निकाली जाएगी स्थानीय मुक्ति धाम मैं अंतिम संस्कार किया जाएगा
