Narmadapuram News : स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने माखननगर के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया

शिक्षक अपनी पूरी काबिलियत से आने वाली पीढी को ज्ञान देने का कार्य करें – स्‍कूल शिक्षा मंत्री  राव उदय प्रताप सिंह


नर्मदापुरम :  प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री  राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्‍चेां के भविष्‍य को गढने का कार्य करते है। शिक्षक अपनी पूरी काबिलियत से आने वाली पीढी को ज्ञान देने का कार्य करें। शिक्षक यदि यह कार्य सफलता पूर्वक पूरा करते है तो इससे देश को तरक्‍की करने से कोई नहीं रोक सकता है। स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू की है जो रोजगार मूलक है। श्री राव ने कहा कि हर कैम्‍पस में एग्रीकल्‍चर को बढावा देने के लिए एवं बच्‍चों में कृषि के प्रति रूझान बढाने के लिए पाठ्यक्रम में कृषि को एक ि‍वषय के रूप में जोडने का कार्य आगामी दिनों में करेंगे। उन्‍होने कहा कि हम बेहतर अनुकम्‍पा नियुक्ति के लिए पॉलि‍सी तैयार करने का कार्य भी कर रहें है। उल्‍लेखनीय है कि स्‍कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताव सिंह ने माखननगर में 10 करोड 43 लाख की लागत से बनी आईटीआई भवन का लोकार्पण किया। आईटीआई भवन परिसर में 60 सीटर बालक छात्रावास एवं आवासीय भवनों का भी निर्माण किया गया है।



      स्‍कूल शिक्षा मंत्री राव ने कहा कि यह उनका सौभाग्‍य है कि वे 15 साल से लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे है इस दौरान आने वाली बडी से बडी चुनौती को पूरा किया। उन्‍होने कहा कि जनता हमें अपनी अपेक्षाएं पूरी करने का आर्शीवाद देती है। हम जनता की अपेक्षाएं हर संभव पूरा करते है। उन्‍होने कहा कि शिक्षकगण अपने दायित्‍वों का निर्वहन पूरी कर्तव्‍य निष्‍ठा से करें। यदि एक नेता चूक जाता है तो अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाता है लेकिन यदि कोई शिक्षक अपने दायित्‍वों का निर्वहन करने से चूकेगा तो उससे हमारी भावी पीढी का नुकसान होगा। सभी शिक्षक तय कर लें कि हम बच्‍चों के सपनों को आकार देंगे। श्री राव ने कहा कि शिक्षक संकल्‍प ले कि वे बच्‍चों के भविष्‍य गढने का कार्य करेंगे। सरकार सभी व्‍यवस्‍था तो उपलब्‍ध करा सकती है लेकिन भारत को विश्‍व गुरू एक शिक्षक ही बना सकता है।

स्‍कूल शिक्षा मंत्री  राव ने इसके पूर्व सरस्‍वती पूजन एवं कन्‍या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले शिक्षकों का भी सम्‍मान किया।

      सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि आज बडी से बडी प्रतियोगिताओं में सरकारी स्‍कूल के विद्यार्थी आगे रहते है। उन्‍होने कहा कि मौहासा में करोडों रूपये के प्रोजेक्‍ट आने वाले है। उन्‍होने कहा कि सभी शिक्षक तय कर लें तो अपने विद्यार्थियों को श्रेष्‍ठ मुकाम तक पहुंचा सकते है। राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्‍प है कि सभी सीएम राईज स्‍कूल, पीएम श्री स्‍कूल एवं आईटीआई विशेष सुविधाओं से सम्‍पन्‍न हो। उन्‍होने कहा कि पाठ्य पुस्‍तकों में भारतीय संस्‍कृ‍ति को बढाने वाले विषयों को शामिल किया गया है। सोहागपुर विधायक  विजय पाल सिंह ने कहा कि स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने विभिन्‍न स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति की है। उन्‍होने कहा कि विभिन्‍न स्‍कूलों में बाउन्‍ड्रीवाल, गांव में सडक एवं मंगल भवन की आवश्‍यकता है। इसके लिए स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने एक विजन डाक्‍यूमेंट तैयार किया है। आने वाले 5 वर्षो में सभी कार्यो को पूरा किया जाएगा। माखननगर में 34 मंगल भवन का निर्माण कार्य जनवरी माह से प्रारंभ हो जाएगा। उन्‍होने क्षेत्र वासियों को आईटीआई भवन की शुभकामनाएं दी।

स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने आंचलखेडा में मंगल भवन का भूमि पूजन किया

      स्‍कूल शिक्षा मंत्री  राव उदय प्रताप सिंह ने आंचलखेडा में बनने वाले मंगल भवन के कार्य का भूमि पूजन किया। मंगल भवन 50 लाख रूपये की लागत से बनाया जाएगा। स्‍कूल शिक्षा मंत्री  राव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है तब तक वह क्षेत्र के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्‍होने कहा कि माखननगर क्षेत्र के सभी कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। विधायक विजय पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे है। उन्‍होने गांव के विकास के लिए सभी का सहयोग मांगा। इस अवसर पर सांसद  दर्शन सिंह चौधरी, राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, भाजपा जिला अध्‍यक्ष  माधव दास अग्रवाल, पूर्व विधायक सवीता दीवान शर्मा, जनपद अध्‍यक्ष सावित्री परनामे सहित विभिन्‍न जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!