Narmadapuram News: एसबीएम जिला समन्वयक की गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट एक की मौत, एक घायल

माखननगर: ग्राम गुराडिया कलां बस स्टैंड पर बोलेरो गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोलरो बहुत तेजी से बाबई से आ रही थीं और सोहागपुर जा रही थी। बस स्टैंड पर राकेश राजपूत एवं नीलेश राजपूत खड़े हुए थे। गाड़ी क्रमांक एमपी 05 जेड डी 9569 आई और दोनो को टक्कर मारते हुए सोहागपुर निकल गई। घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। घायलों को निजी वाहन से नर्मदापुरम भेजा गया जिसमें एक की मौत रास्ते में हो गई और एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में एसबीएम जिला समन्वयक प्रीति बरखने बैठी हुई थी जो सोहागपुर शासकीय कार्य से जा रही थी। माखन नगर थाने ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!