
नर्मदापुरम : बनखेड़ी के चांदौन ग्राम में शाम सात बजे अज्ञात लोगों ने ज्ञानदीप विद्यालय के संचालक चंदन पटवा को गोली मार दी। यह हमला चंदन पटवा के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर किया गया। चंदन को बेहाशी की हालत में बनखेडी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें नर्मदापुरम रेफर किया गया था। डा. जेएस परिहार ने बताया कि उनके पेट में दाईं तरफ गोली लगी थी।
अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत
खून बहने के कारण उन्होंने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी धर्मवीर कुमार ने बताया कि हमलावर नीले रंग की कार में आए थे। कार से केवल एक व्यक्ति बाहर निकला और कई फायर किए, जिसमें एक गोली चंदन पटवा के पेट में लगी। मौके पर तीन चार लोग खड़े थे। गोली चलने पर सभी भागने लगे, लेकिन गोली मारकर जब हमलावर भागने लगे तो लोगों ने कार पर पत्थर फेंके, जिससे कार का एक कांच टूट गया था।
रंजिश या रुपये का लेनदेन
बनखेड़ी टीआइ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या रुपये के लेनदेन की बात हो सकती है। पुलिस ने सभी तथ्यों पर अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। बनखेड़ी टीआइ सुधाकर बरस्कर ने बताया कि घायल बेहोश था, इसलिए बयान नहीं लिये जा सके थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।