नर्मदापुरम के माखननगर में अलग मामला सामने आया है।आए दिन फरियादी के पास जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचती है, लेकिन इस मामले में तो पुलिस ही फरियादी है। माखननगर के पुलिस थाने की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है।
माखननगर:चर्चित सीरियल ऑफिस-ऑफिस तो आपको याद ही होगा। इसमें ‘मुसद्दीलाल ‘का किरदार निभाने वाले पंकज कपूर अपने छोटे-मोटे काम कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते हैं और सरकारी कर्मचारी उन्हें काम के लिए घुमाते रहे हैं। ऐसी ही स्थिति इस समय मााखननगर के थाना स्टॉफ की बनी हुई है। थाना स्टॉफ पुलिस स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है। थाने ने 6 नवंबर 2023 को थाने की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील कार्यालय को एक आवेदन दिया गया। सबसे चौंकाने वाली स्थिति तो यह है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील ने अभी तक कुछ नही किया और अतिक्रमणकारी ने पक्का मकान बना लिया।अब अतिक्रमण हटाने की बात की जा रही है।
पुलिस खुद असहाय: नाम न बताने की शर्त पर थाना स्टॉफ बताता है कि तहसील के चक्कर लगाते-लगाते वे थक चुके हैं। अब उन्हें बार-बार वहां जाने में ही शर्म आने लगी है। हालत यह है कि तहसीलदार इस पर कार्रवाई करने में रूचि ही नहीं ले रहे। लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि अतिक्रमणकारी ने धीरे धीरे कर पक्का मकान बना लिया। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने देनवापोस्ट को बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, हालांकि अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है।
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा
देनवापोस्ट को तहसीलदार सुनील गडवाल ने बताया कि थाने से आवेदन प्राप्त हुआ है। चुनाव के कारण कार्रवाई नही हो सकी। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।