Narmadapuram News : पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधा रोपण

माखन नगर: पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आज दिनांक 14.09.24 से 20.09.24 तक पूर्ण सप्ताह रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राईवेट लिमिटेड नर्मदापुरम 1, पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड नर्मदापुरम 2 ,राघवेंद्र सिंह नर्मदापुरम 3 द्वारा 10000 से 12000 हजार के लगभग पौधे नर्मदापुरम तहसील में लगाने का कार्यक्रम करने जा रही है जिसकी शुरुआत आज ग्राम रायपुर से 500 पौधे लगाकर की गई,जिसमे जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम जी, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते जी और रेत ठेकेदार कम्पनी के प्रतिनिधित्व करने वाले साकिब एहमद जी एवं कंपनी के सभी कर्मचारी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।


इसी श्रंखला में ग्राम होरियापीपल के पंचायत भवन, शासकीय माध्यमिक शाला, सड़क किनारे पौधो को रोपित किया गया, जिसमे जामुन,नींबू,आम, बादाम ,अशोक,आवला, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए एवं ग्रामवासियों , स्कूल के छात्राओ को पौधे भेट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


पौधारोपण करने के पश्चात वायुदूत ऐप पर वृक्ष का नाम ,फोटो , संख्या को अपलोड किया गया। कंपनी की मुख्य प्राथमिकता पौधारोपण करने के पश्चात उन पौधो की देखभाल करने की भी है। जिससे आने वाली पीढ़ी खुलकर हवा में सांस ले पाए, इसके लिए आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!