Narmadapuram News: इटारसी में तीन घरों में लगी आग में एक दिव्यांग की मौत

नर्मदापुरम के इटारसी शहर के नेहरूगंज में रविवार सुबह 4:00 बजे के लगभग भीषण आगलगी की घटना हुई। हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। यहां तीन मकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि तीनों मकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना में मकान के अंदर रह रहे एक दिव्यांग व्यक्ति राजेंद्र उर्फ राजू राजपूत की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास करने में जुट गई। आग पर काबू पाने के लिये स्थानीय लोगों भी घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। करीब सात दमकलों की मदद से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया गया।

जिन मकानों में आग लगी है वह बालाजी मंदिर की प्रॉपर्टी बताई जा रहे हैं। इन मकानों में जो परिवार निवास कर रहे हैं वह किरायेदार हैं। आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत होने के साथ ही लगभग लाखों रुपये का सामान जल गया है। इन मकानों में गंगराड़े टाइपिंग वाले, हरिमोहन तिवारी, अधिवक्ता रवि सावदकर और राजेन्द्र राजपूत रह रहे थे। इनमें राजेंद्र की दुखद मौत हो गई। नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा मकानों में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है। व्यक्ति राजू राजपूत के शव को पुलिस ने मौके से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!