माखन नगर । लगातार 14वें वर्ष नागेश्वर कावड़ यात्रा का आयोजन सोमवार को गनेरा चौका घाट से प्रारंभ होगा। यह धार्मिक यात्रा प्राचीन शिव मंदिर माखन नगर तक जाएगी, जहां सैकड़ों श्रद्धालु भगवान शिव को नर्मदा जल अर्पित करेंगे।
इस यात्रा का आयोजन अंकुर युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। संस्था ने सभी श्रद्धालुओं और शिवभक्तों से अपील की है, कि वे भारी संख्या में कांवड़ यात्रा में भाग लेकर इसे सफल और भव्य बनाएं।
कांवड़ यात्रा सावन माह में भगवान शिव की उपासना का एक महत्वपूर्ण पर्व मानी जाती है, जिसमें श्रद्धालु जल भरकर कंधों पर कांवड़ लिए पैदल यात्रा करते हैं।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा में सुरक्षा, चिकित्सा और जलपान की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।