Narmadapuram News : विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी ने पचमढी महोत्‍सव का शुभारंभ किया

मध्यप्रदेश का हिलस्टेशन नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी, में ‘पचमढ़ी महोत्सव’ का आज पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी ने रंगारंग शुभारंभ किया। पचमढी महोत्‍सव के इतिहास में पहली बार कॉर्निवाल का भी आयोजन किया गया। कॉर्निवाल में भारी उत्‍साह से कलाकार सम्मिलित होकर नृत्‍य कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी भी जमकर थिरके और उनके साथ सीईओ जिला पंचायत  एस.एस रावत, एसडीएम श्रीमती अ‍नीषा श्रीवास्‍तव एवं अन्‍य अधिकारीगण जोश खरोश के साथ शामिल हुए। यह महोत्सव 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक एक सप्ताह तक मनाया जाएगा, जिसमें साहसिक गतिविधियों से लेकर प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जाएंगी।

   पचमढी महोत्‍सव में अटार्नी जनरल ऑफ इण्डिया आर वेंकटरमनी भी उत्‍साह पूर्वक शामिल हुए। उन्‍होने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम है जहां लोग उत्‍साह से शामिल हो रहें है। पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग, ‘जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC)  एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह का ध्यान रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया है। आयोजन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कॉर्निवाल को हरी झंडी दिखाई। कॉर्निवाल में विंटेज कार पर बच्चों ने सवारी की, कार्निवाल बाउंसिंग, उज्जैन से शामिल हुए शिव जी की बारात में डमरू बादक, ढोल ताशों ओर झांकियों ने पर्यटकों एवं पचमढी वासियों का दिल जीत लिया और सभी जमकर थिरके। 

सात दिवसीय महोत्‍सव में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

      पचमढी महोत्‍सव 26 दिसम्‍बर को प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पर्यटक स्टार गेजिंग,  बर्ड वॉचिंग/पोलो गार्डन ट्रेल,  नेचर वॉक,  ट्रेकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग,  वटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी,  टेम्पल वॉक,  हैरिटेज वॉक,  बोन फायर नाइट केम्पिंग,  नाईट ट्रेकिंग,  रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक,  फूड फेस्टिवल (पारंपरिक एवं मिलेट्स),  आर्मी बेंड प्रस्तुति,  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति,  अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।



पर्यटक 1 जनवरी को पचमढी में पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे

      1 जनवरी 2025 को नव वर्ष पर पर्यटक पचमढ़ी में पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे, साथ ही पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे। 1 जनवरी को वर्ष का पहला योगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पुरातत्व ,पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों एवं स्थानीय व्यंजन का अद्वितीय संगम है, और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करता है।

      पचमढ़ी महोत्सव के दौरान पर्यटक हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन के कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़,  महादेव मंदिर और अन्य मंदिर की यात्रा भी कर सकेंगे। ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर ले सकेंगे।

      पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा,  और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!