दीपक शर्मा/माखन नगर : सरकारी पैसे का किस तरह दुरुपयोग किया जाता है इसकी बानगी है जनपद की नया चूरना पंचायत में पुराने चबूतरे को तोड़कर मनरेगा से नए चबूतरे का निर्माण। चार वर्ष पहले ही करीब दो लाख रुपये चबूतरा बनाया गया था। अब उसी चबूतरे को तोड़कर नया चबूतरा बनाया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारी तक को जानकारी है, लेकिन सभी मौन हैं।
नया चूरना पंचायत के चूरना ग्राम में चार साल पहले सांसद निधि से एक चबूतरे का निर्माण कार्य कराया गया। एक सप्ताह पहले इस चबूतरे को सरपंच की मिलीभगत से आनन- फानन में तोड़ दिया गया और नए चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक निधि की करीब एक लाख 14 हजार की राशी से चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा।
देनवापोस्ट को सहायक यंत्री हरिकिशन नायक ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। पुराने चबूतरे के ऊपर नवीन चबूतरा बनाया जा रहा है। जांच कर कार्यवाही करेंगे।