सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के क्षेत्रीय केंद्र सी सी आर टी हैदराबाद में दिनांक 18 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक ,21 दिवसीय प्रशिक्षण “एन ई पी -2020 के अनुरूप अनुस्थापन कार्यक्रम” आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लेकर अपने-अपने राज्य और संस्कृति का परिचय दिया। मुख्य बात यह रही कि अन्य राज्यों से लगभग 8 से 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लेकर अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। वहीं पूरे मध्य प्रदेश से नर्मदापुरम जिले के एकमात्र शिक्षक श्री मनोज सुननिया ने पीटी प्रस्तुति और मध्य प्रदेश गान के माध्यम से मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति से पूरे मध्य प्रदेश का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया ।
सी सी आर टी हैदराबाद द्वारा इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर मनोज सुनानिया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और सी सी आर टी किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही नर्मदापुरम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी महोदय,संयुक्त संचालक जी, विद्यालय प्राचार्य और जिले के पूरे शिक्षा विभाग को बहुत-बहुत बधाई दी।