नर्मदापुरम : जिला पंचायत और जनपद सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को अब समय पर दफ्तर पहुंचना होगा। देर से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अब जिला प्रशासन ने सार्थक एप से सरकारी कर्मचारियों की हाजिरी लगाने के निर्देश दिए है। जिससे पता चल सकेगा कि कर्मचारियों ने कितना समय दफ्तर में बिताया। इस एप में लोकेशन आटोमेटिक ली जाएगी। जिससे कर्मचारी अपने क्षेत्र से ही आने-जाने का समय अपलोड कर सकेंगे। डिजिटल मानीटरिंग की शुरुआत होते ही कार्यालयों से हाजिरी रजिस्टर भी हटा दिए जायेंगे ।
बता दें कि जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने सभी कर्मचारियों को सार्थक एप अपलोड करने की हिदायत दी। कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी से लेकर इंजीनियरों व आफिस स्टाफ सहित फील्ड में रहने वाले अन्य कर्मचारियों की मानीटरिंग के लिए सार्थक नाम से एप तैयार किया गया है। जिला पंचायत और जनपद पर काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल में सार्थक एप अपलोड कराया जा रहा है। जिसमें आने-जाने का समय दर्ज किया जा रहा है। वर्तमान में सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत करते है। जिसके आधार पर उनकी सेलरी बनाई जाती है। नई व्यवस्था से अगर कोई कर्मचारी दफ्तर नहीं आएगा तो वह एप में अपना रिकार्ड अपलोड नहीं कर सकेंगे।