नर्मदापुरम : विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित धान के परिवहन एवं मिलिंग में पाई गई अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए खद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत जाँच के निर्देश दिए गए हैं। तत्संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा नर्मदापुरम जिले में जांच के लिए एक जाँच दल का गठन किया गया है।
गठित जाँच दल के अध्यक्ष के रूप में श्री अनिल जैन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग सोहागपुर को नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला आपूर्ति अधिकारी नर्मदापुरम को संयोजक, उपायुक्त सहकारिता जिला नर्मदापुरम, जिला प्रबंधक (म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन) एवं जिला प्रबंधक (मप्र. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन) को जांच दल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
उक्त जाँच दल उपार्जित धान की मात्रा, परिवहन प्रक्रिया, गोदामों में जमा धान की स्थिति, धान में कमी, मिलर्स को किए गए भुगतान, मिलर्स द्वारा धान उठाव एवं सीएमआर जमा की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जाँच करेगा।
जाँच दल को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। यदि जाँच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो जिला उपार्जन समिति द्वारा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर शासन को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।