अभी मूंग की खरीदी भी शुरू नहीं हुई और अमानक मूंग का भंडारण होने लगा है। ऐसा ही एक मामला माखन नगर में देखने को मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेतन वेयरहाउस में पूर्व से रखी हुई करीब एक हजार क्विंटन अमानक मूंग रखी हुई मिली। Sdm के मौखिक निर्देश पर MPWLC ब्रांच मैनेजर एवं कृषि विभाग के अधिकारी ने 9 जुलाई 25 को औचक निरीक्षण किया तो पाया कि गोदाम में रखी मूंग प्रथम दृष्टया अमानक स्तर की हैं। अधिकारियों ने मौक पर पंचनामा बनाकर गोदाम में MPWLC ने अपना ताला डालकर फिलहाल गोदाम सील कर दिया है। इसी शंका जताई जा रही है कि गोदाम में रखी मूंग व्यापारियों की हैं। वहीं गोदाम के चौकीदार बलराम का कहना है कि मूंग किसानों की रखी हैं। अभी तो अधिकारियों गोदाम में ताला डालकर इतिश्री कर ली है। सूत्रों से ऐसी खबर भी आ रही है की अधिकारियों पर दबाव बनाकर वेयरहाउस का ताला की बात की जा रही है।देखना है कि क्या अब कोई कार्रवाई होती हैं या फिर मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।