श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर का 40 छात्र छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण हेतु केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान बुधनी रवाना हुआ, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय डीपीओ डॉक्टर क्षमा मेहरा व सहयोगी डा कविता दुबे के नेतृत्व में उपरोक्त दल को महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी प्रो आर के चौकीकर ने हरी झंडी दिखाकर व शुभकामनाएं देकर दल को रवाना किया।
संस्थान में पहुंचने के बाद प्रबंधक जी आर आवंलकर ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को संस्थान के बारे में अवगत कराया एवं मैकेनाइजेशन के बारे में बतलाया व देश में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से कैसे बचा जा सकता है। इस पर मशीनों से कैसे काम हो रहा है संक्षिप्त में विद्यार्थियों को जानकारी दी साथ बताया कि कम लागत में अधिक फसल पैदावार कैसे हो उसके बारे में संस्थान की ट्रेनिंग व टेस्टिंग के योगदान को विस्तृत रूप में समझाया। संस्थान के सीनियर टेक्नीशियन श्री कोमल सिंह ने आधुनिक मशीनों के रख-रखाव व उसकी कार्य करने की शैली को प्रेक्टिकल करके दिखलाया, विदित हो कि माखन नगर क्षेत्र के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में अध्यनरत अनेक विद्यार्थी के परिवारों में कृषि कार्य होता है। अतः विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण में बहुत ही रोचक जानकारी प्राप्त की। संपूर्ण औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों को स्वल्पाहार व दोपहर की खाने की व्यवस्था हेतु महाविद्यालय से अशोक पाटिल की सराहनीय भूमिका रही