नर्मदापुरम में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। शहर की पीली खंती कॉलोनी में रविवार शाम को एक अज्ञात हमलावर ने मां-बेटी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मां का शव घर के आंगन में पड़ा मिला, जबकि बेटी का शव घर के बाहर गली में पड़ोसी के मकान के पास पड़ा था। दोनों की बेहरमी से हत्या की गई है।
मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उसकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए।
खून से लतपथ शव मिले
कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि पीली खंती कॉलोनी में दो महिलाओं की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूजा मौर्य का शव घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में पड़ा था, जबकि उसकी बेटी पल्लवी मौर्य का शव गली में स्थित एक अन्य घर के बाहर मिला है। हत्याकांड से नाराज आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल के पास खड़े एक सवारी ऑटो पर पथराव कर दिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी।
पारिवारिक विवाद की बात आई सामने
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जाएगी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हथियार और अन्य सबूतों को एफएसएल टीम ने जब्त किया है। कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।