पिपरिया: हिल स्टेशन पचमढ़ी में अत्याधिक शराब के सेवन से पति-पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। दंपत्ती के दोनों बेटे भी बेसुध हालत में मिले हैं। शवों का पीएम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। पचमढ़ी पुलिस ने मर्ग केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर जांच की गई। मृतक की पहचान रामलाल के रूप में हुई। पुलिस बल जब रामलाल के घर धोबीघाट पहुंची तो वहां पर उसकी पत्नी बेसुध हालत में मिली उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दंपत्ती के दोनों बेटे भी नेश की हालत में मिले हैं।
पुलिस ने जब शराब विक्रेता से जानकारी ली तो सामने आया है कि दंपत्ती 54 क्वाटर करीब तीन हजार रुपये की खरीद कर लेकर गये थे। परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे। टीआइ उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतक रामलाल एईसी सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था। उसके दोनों लड़के जोसफ एवं जोयद सभी काफी शराब पीते थे। रामलाल को लगभग 20000 पेंशन मिलती थी। जब भी पेंशन मिलती थी तब पूरा परिवार एक साथ शराब पीता था। पैसे खत्म होने पर कबाड़ा बीन कर अपना काम चलाते थे व कहीं भी खाना खा लेते थे। शुक्रवार को दंपत्ती ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर शराब पी थी। जिसके बाद पति होटल हाइलैंड के पास और पत्नी झोपड़ी में मृत पाई गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है मृतक दंपत्ती के बेटे नशे की हालत में ही हैं होश में आने पर बयान लिये जाएंगे। फिलहाल मर्ग केस दर्ज कर लिया गया है।