Narmadapuram News : अतिवृष्टि संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

नर्मदापुरम : नर्मदापुरम जिले में मानसून काल में बाढ़, अतिवृष्टि से निपटने आदि सहायता के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नर्मदापुरम के कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक- 07574-251292 है। जिले में बाढ़ की स्थिति एवं वर्षा संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत होने पर उक्त दूरभाष क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार तहसील स्तर पर भी बाढ़ कन्ट्रोल रूप स्थापित किये गये हैं, जिनके दूरभाष क्रमांक नर्मदापुरम (ग्रामीण) का 07574-252147 है। इसी तरह माखननगर का 07574-299010, सोहागपुर का 07575-278223, पिपरिया का 07576-224911, बनखेड़ी का 07576-228360, इटारसी का 07572-266498, डोलरिया का 07574-272444 एवं सिवनी मालवा का 07570-292106 दूरभाष क्रमांक है। कंट्रोल रूम पर अतिवृष्टि, बाढ़ आदि की स्थिति एवं वर्षा संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत होने पर उक्त दूरभाष क्रमांक द्वारा संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!