Narmadapuram News : महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहली बार पहुंची समूह की महिलाएं

Highlight

  • खरीदी केंद्रों पर पहली बार पहुंची समूह की महिलाएं
  • केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश
  • नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को जिले के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया

नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को जिले के माखन नगर एवं नर्मदापुरम स्थित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक, स्व सहायता समूह, तथा उपार्जन संबंधित अधिकारियों से अब तक हुई स्लॉट बुकिंग के विरुद्ध की गई खरीदी, परिवहन, हैंडलिंग की जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस का बारीकी से अवलोकन कर खरीदी गई उपज की स्टेकिंग भी देखी। उन्होंने खरीदी केंद्रों पर लगी ट्रैक्टर ट्रालियों की अधिकारियों एवं समिति प्रबंधक से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने राधे वेयरहाउस, आरती वेयरहाउस, नर्मदा कृपा वेयरहाउस, बाबा लॉजिस्टिक्स तथा कृषि उपज मंडी माखन नगर, शिव शक्ति एग्रो वेयरहाउस एवं किसान वेयरहाउस नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधा के अतिरिक्त छन्ना, पंखा, एफएक्यू, नॉन एफएक्यू फसल की जांच की।

केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी

कलेक्टर सुश्री मीना ने सबसे पहले माखननगर तहसील के राधे वेयरहाउस में बने हुए उपार्जन केंद्र के निरीक्षण किया। इस दौरान पंखा, छन्ना की अनुपलब्धता एवं अव्यवस्थित ढंग से उपज का भंडारण करने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उपार्जित स्कंद की मौके पर जांच भी की। उन्होंने गूजरवाड़ा स्थित आरती वेयरहाउस पहुंचकर गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए की रेडी टू ट्रांसपोर्ट स्कंद तथा उनके परिवहन में किसी भी प्रकार का विलंब न करें जिससे किसानो को उपज के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नर्मदा कृपा वेयरहाउस पहुंचकर उपार्जित की गई स्कंद का निरीक्षण कर उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया की हम्मालों की संख्या बढ़ा कर उपार्जित माल की शीघ्र स्टेकिंग की जाए। इस दौरान कलेक्टर ने बाबा लॉजिस्टिक वेयरहाउस एवं कृषि उपज मंडी माखननगर पहुंच कर उपार्जन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए की केंद्रों पर पीने के पानी के लिए पेयजल एवं उचित छांव की व्यवस्था की जाए।

नर्मदापुरम स्थित शिव शक्ति एग्रो वेयरहाउस पहुंचकर कलेक्टर ने वेयरहाउस का बारीकी से निरीक्षण कर उपार्जित स्कंद की अव्यवस्थित तरीके से रखी हुई बोरियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआरसीएस नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि संबंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी किया जाए तथा शीघ्र ही उपार्जित स्कंद की स्टेकिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्‍टेकिंग तथा परिवहन में विलंब होने के कारण किसानों के भुगतान में भी विलंब होता है इसलिए खरीदे गए माल की त्वरित रूप से परिवहन एवं हैंडलिंग करवाई जाए जिससे किसानों को समय से भुगतान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसान वेयरहाउस नर्मदापुरम का भी बारीकी से अवलोकन किया।

किसानों का समय पर भुगतान किए जाने के निर्देश

उन्होंने उपार्जन संबंधी अधिकारियों, समिति प्रबंधक एवं वेयरहाउस संचालकों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्र पर आवश्यक संसाधनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से खरीदी संपन्न कराएं। खरीदी गई उपज की व्यवस्थित स्टेगिंग करें। सुचारू रूप से परिवहन कराएं। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी ना हो। निर्धारित स्लॉट के अनुसार तय समय सीमा में खरीदी की जाएं। केंद्रो पर वाहनों की कतारे न लगें। उन्होंने किसानों का समय पर भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने केंद्र पर मौजूद किसानों से चर्चा कर गेहूं खरीदी की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने जानकारी ली कि किसानों को उपज बेचने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थित रूप से माल का भंडारण ना किया जाए।


महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर का एहसान माना

शासन की मंशा के अनुरूप उपार्जन केंद्र महिलाओं को इसलिए सौंपे गए हैं कि उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो, वे अपनी आमदनी को बढ़ाने में स्वयं सक्षम होकर आगे आएं। ताकि महिलाओं को उनके अधिकार प्राप्त हों और वे अपने अवसरों से वंचित न रह पाएं। लेकिन पुरुष प्रधान समाज में यह होना संभव नहीं जिले के केंद्रों में भी संचालन का काम पुरुषों की दखलंदाजी से चल रहा था। महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर का एहसान माना कि खरीदी केंद्रों पर खरीदी करने का मौका तो नहीं मिला। लेकिन कलेक्टर सोनिया मीना के औचक निरीक्षण के कारण अपने खरीदी केंद्रों के दुर्लभ दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!