नर्मदापुरम/दीपक शर्मा : भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री मुकेश कुमार यादव ने कल कमल का साथ छोड़ते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस समय मुकेश कुमार यादव यदुवंशी छत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष हैं। मुकेश यादव ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वह 25 वर्षों से पार्टी को अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही थी।जिसके कारण बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। आज शाम को वह अपने समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे ।