Narmadapuram News: तीन दिन चलेगा प्रवेशोत्सव, जनप्रतिनिधि और अफसर भी पहुंचेंगे

नर्मदापुरम : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समूचे प्रदेश सहित नर्मदापुरम जिले के करीब 1800 सरकारी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के तहत तीन दिन तक प्रवेशोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। डीईओ एस पी एस बिसेन ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर बेहतर से बेहतर तैयारियां व व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। इस बार प्रवेशोत्सव 18 से 20 जून तक चलेगा और इसमें बच्चों के बीच सांसद, विधायक, नपा / जनपद अध्यक्ष सहित पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, अफसर व अन्य गणमान्य लोग पहुंचेंगे। इन तीनों ही दिन अलग- अलग गतिविधियां की जाएंगीं, इनमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी जोड़ा जा रहा है। इस प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों को सालभर स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम होंगे

पहला दिन: स्थानीय सांसद, विधायक किसी एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चले अभियान कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। गांव व बसाहट के स्कूल के बाहर रहे चिन्हित बच्चों का स्कूल में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का स्कूल में स्वागत किया जाएगा।

दूसरा दिन : स्कूलों में अभिभावकों के साथ स्कूल में संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रमुखा रूप से कक्षावार, विषयखंड, शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक- शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण भी किया जाएगा।

तीसरा दिन: प्रवेशोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध व समानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थियों से भेंट के लिए अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए स्कूल चयन की सुविधा ऑनलाइन लिंक से दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

This will close in 20 seconds