गुडारिया से गुलौन के बीच नहर के पास सड़क के दोनों ओर काली मिट्टी वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
माखन नगर: गुडारिया से गुलौन के बीच नहर के पास सड़क के दोनों ओर काली मिट्टी वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। यहां जरा भी बरसात होते ही काली मिट्टी चिकनी होने के कारण सड़क पर बेहद खतरनाक फिसलन पैदा कर रही है। जिसके कारण क्रासिंग के दौरान मिट्टी पर वाहन पहुंचते ही फिसल जाते हैं।
इन दिनों अंचल के लगभग हर गांव में बड़े रकबे पर धान का रोपाई की जा रही है। धान रोपने से पहले किसानों द्वारा ट्रैक्टर में कैच व्हील लगाकर खेत में मिट्टी को दलदली बनाया जाता है। जब ट्रैक्टर खेत से सडक पर आते हैं तो मिट्टी सडक पर बिखर जाती है।
कैच व्हील से सड़कों पर आने वाली मिट्टी से सबसे अधिक हाइवे की सड़कों को नुकसान हो रहा है। किसान कैच व्हील से मिट्टी साफ किए बगैर सडकों पर ट्रेक्टर ले आते हैं, जिससे सडकों पर मिट्टी ही मिट्टी के बड़े-बड़े टुकड़े फैल गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाबई सेमरी मार्ग पर है। मुख्य मार्ग पर मिट्टी फैली हुई है। मिट्टी के फैलने के बाद दोपहिया वाहन जहां चिकनाई होने से फिसल जाते हैं, गुरुवार को करीब चार बजे गुडारिया से गुलौन के बीच नहर के पास सड़क के दोनों ओर काली मिट्टी होने के कारण करीब दस पंद्रह दो पहिया फिसल गए। जिससे कई लोग घायल हो गए।
यहां से गुजरने वाले राहगीरों का कहना है, कि बरसात के दिनों में कीचड़ ने यहां पर लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। हमें लगभग प्रतिदिन आना जाना पड़ता है, यहां इन दिनों सड़क के आसपास बेहद कीचड़ हो गई है। मगर इस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।