दरअसल, शुक्रवार की रात पालनपुर के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया था, जिसे रात में कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला। सुबह मृतक के परिजन शव के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि युवक की गर्दन के पास का हिस्सा कुत्तों ने नोच डाला है। शव की हालत देखकर परिजन अस्पताल के स्टाफ पर भी जमकर भड़क गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते दिख रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी अस्पताल में कई ऐसी दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सरकारी अस्पतालों की हालत जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि निखिल चौरसिया की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया था। युवक के शव को कुत्तों ने नोच लिया था, जिसकी जानकारी सामने आई है। यह मामला बेहद गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा।