Narmadapuram News: 15 साल पहले वर्ष 2008 में ग्वालियर के अपर आयुक्त कार्यालय से नर्मदापुरम भेजे गए दस्तावेज नहीं मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में नर्मदापुरम कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाने के एएसआइ रघुनंदन मंसूरे ने बताया कि अपर आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से प्रकरण के दस्तावेज भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा से वर्ष 2008 में नर्मदापुरम भेजे गए थे, जब न्यायालय में दस्तावेजों की जरूरत पड़ी तो यहां आवक-जावक पंजी में कोई प्रविष्टि नहीं मिली।
इस प्रकरण में रिकार्ड रखने वाले स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। इधर, इटारसी एसडीएम रितु कोरी ने बताया कि यह मामला साल 1984 के सीलिंग एक्ट के प्रकरण से जुड़ा है, जो हाईकोर्ट जबलपुर में लंबित है, न्यायालय ने दस्तावेज मंगाए थे, नहीं मिलने पर एफआइआर कराई गई।