Highlight
* पंचायत के सरपंच-सचिव एवं ठेकेदार को नोटिस।
* पेवर ब्लॉक की करीब तीन लाख की राशी के गबन का आरोप ।
* जनपद सीईओ ने जवाब देने के लिए तीन दिन का दिया समय।
जनपद पंचायत केसला की ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा में सरपंच श्रीमती लीला बाई उइके, सचिव बलदेव कावड़े एवं ठेकेदार सुनील सराठे द्वारा पेवर ब्लाक लगाने में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में 24 – 25 पेवर ब्लाक लगने थे। वही ठेकेदार द्वारा सारी राशी का आहरण कर लिया लेकिन आज तक कोई काम नहीं किया गया।
पंचायत पर तीन लाख 71 हजार रुपए गबन का आरोप
केसला जनपद सीईओ एससी अग्रवाल ने denvapost को बताया कि ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा को वर्ष 2024-25 में पेवर ब्लाक लगाने के लिए पांचवें वित्त से 3 लाख 71 हजार 868 की राशी दी गई थी। जब 11 अप्रैल 25 को पंचायत का निरीक्षण किया गया तो मौके पर कोई काम नहीं किया गया है। इस मामले में डांडीवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाबाई उइके , सचिव बलदेव कावड़े और ठेकेदार सुनील सराठे को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जब इस संबंध में denvapost टीम ने सरपंच-सचिव एवं ठेकेदार से संपर्क करना चाहा तो सरपंच-सचिव का मोबाइल बंद आ रहा है वहीं ठेकेदार के मोबाइल पर घंटी तो जा रही है, लेकिन मोबाइल उठाया ही नहीं।