Narmadapuram News : संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में बनी सहमति

रबि फसलों की सिंचाई हेतु तवा जलाशय से 1 नवंबर से हरदा, 3 नवंबर को सिवनी मालवा, 5 नवंबर को इटारसी /होशंगाबाद एवं 8 नवंबर को सोहागपुर के लिए पानी छोड़ा जाएगा – संभागायुक्त

नर्मदापुरम : रबि फसलों के लिए तवा जलाशय से 1 नवंबर को हरदा के लिए, 3 नवंबर को सिवनी मालवा के लिए, 5 नवंबर को इटारसी होशंगाबाद के लिए, 8 नवंबर से सोहागपुर के लिए सिंचाई हेतु पानी नहरो में छोड़ा जाएगा। तदाशय की सहमति सोमवार को नर्मदापुरम संभागायुक्त  के जी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में बनी। बैठक में हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी गण ऑनलाइन उपस्थित रहे। संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम  आर आर मीना, उपसंचालक कृषि  जे आर हेडाऊ, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, कार्यपालन यंत्री तवा सिवनी मालवा श्रीमती राज्यश्री कटारे, कार्यपालन यंत्री नर्मदापुरम l अंकित श्रॉफ सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए की शासन के निर्देशानुसार हर हाल में टेल क्षेत्र तक सिंचाई हेतु तवा जलाशय का पानी पहुंचे, संभागायुक्त ने कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।  उन्होंने नहरो के साफ सफाई का कार्य एवं क्षतिग्रस्‍त लाइनों की मरम्मत का कार्य भी जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने पानी छोड़ने के पश्चात नहरो की सुरक्षा एवं पानी टेल एरिया तक पहुंच रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग कृषि विभाग और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए, ओर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस अधीक्षक इस कार्य के लिए कोटवारों की एवं कलेक्टर पटवारियो की ड्यूटी लगाना भी सुनिश्चित करेंगे।

      बैठक में बताया गया कि विद्युत विभाग किसानों को मोटर पंप के लिए अस्थाई कनेक्शन देंगे।  कनेक्शन जल संसाधन विभाग एवं विद्युत विभाग की आपसी सहमति के आधार पर ही दिया जाएगा।

      बैठक में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री आर आर मीना ने बताया कि तवा जलाशय एवं मध्य जलाशय  डोकरी खेड़ा में पूर्ण जल का भराव है। 12 मध्य परियोजनाएं हैं जिनमें भी जल का पूर्ण भराव है। तवा परियोजना एवं 216 मध्यम तथा लघु परियोजनाएं के माध्यम से नर्मदा पुरम संभाग के कुल 3 लाख 57 हजार 729 हेक्टेयर में रबि फसलों की सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है।

      संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री संजय रैकवार को निर्देश दिए कि वह जलाशय से पानी छोड़ने से पूर्व लंबे समय से मांग की जा रही जमानिया पुल का निर्माण 29 अक्टूबर तक कंप्लीट कर दे। उन्होंने उपसंचालक कृषि  हेडाऊ को निर्देश दिए कि कृषि विभाग किसानों को खाद बीज के वितरण को सुचारू रूप से संचालित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!