Narmadapuram News: चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण हेतु क्लस्टर एवं नोडल अधिकारी नियुक्‍त

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन कार्य के सुचारू संचालन हेतु नर्मदापुरम जिले में निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले की विभिन्न तहसीलों में उपार्जन प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी उपार्जन कार्य के दौरान यदि किसी समस्या का सामना करते हैं, तो वे तत्काल अपने क्लस्टर अधिकारी को सूचित करेंगे। क्लस्टर अधिकारी उपार्जन नीति एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्‍टर द्वारा जारी निर्देशानुसार तहसील नर्मदापुरम डोलरिया एवं इटारसी के लिए सहायक संचालक कृषि विभाग श्रीमती अर्चना परते को क्लस्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। क्‍लस्‍टर की समिती एमपीडब्ल्यूएलसी नर्मदापुरम वृ.से.सा.समिति रायपुर के लिए कृ.वि.अ सुश्री राजेश्वरी यादव को, श्री रघुवीर वेयरहाउस डोलरिया वृ.से.सा.समिति डोलरिया के लिए कृ.वि.अ श्रीमती नेहा नागोले को, मां गीता वेयरहाउस डूडूगांव वि.स.स नर्मदापुरम के लिए कृ.वि.अ पंकज दुबे को एवं एमपीडब्ल्यूएलसी इटारसी गोदाम क्रमांक 16 नर्मदांचल वीससं मार्या. नर्मदापुरम के लिए कृ.वि.अ श्रीमती गोदावरी बडोले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक संचालक चेतन मतिखाए को तहसील सिवनी मालवा के लिए कलस्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिवनी मालवा क्लस्टर की समिती एमपीडब्ल्यूएलसी बानापुरा – 24 विपणन सह.सं. मरिया. बानापुरा 232695 के लिए कृ.वि.अ श्री राजेश दोहरे को, एमपीडब्ल्यूएलसी हथनापुर – 09 से.स. समिति खपरिया के लिए कृ.वि.अ श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत को, सोम्या वेयरहाउस रावनपीपल वृ.से.स. समिति धामनिया के लिए कृ.वि.अ श्री राहुल चौहान को, कलवानी वेयरहाउस धरमकुंडी से.स. समिति पिपलिया कला के लिए कृ.वि.अ सुश्री शालिनी मिश्रा, संस्कार वेयरहाउस खुटवासा से.स.समिति बघवाडा के लिए कृ.वि.अ सुश्री शालिनी मिश्रा को, अग्रवाल वेयरहाउस शिवपुर, से.स.समिति शिवपुर के लिए कृ.वि.अ श्री एच.एस. कुमरे को, सांवरिया वेयरहाउस झकलाय से.स.स. झकलाय के लिए कृ.वि.अ श्रीमती कृतिका सैनी को, वीरतेजाजी वेयरहाउस रेहडा, से.स.समिति रमपुरा के लिए कृ.वि.अ श्रीमती नेहा यदुवंशी को, हरिकृष्णा वेयरहाउस बनाडा से.स.समिति लोधडी के लिए कृ.वि.अ श्रीमती कृतिका सैनी को, जय दुर्गे वेयरहाउस कांसखेडी से.स. समिति कोठरा के लिए कृ.वि.अ श्री नारायण सिंह जाटव, बालाजी वेयरहाउस शिवपुर, से.स.स. झकलाय के लिए कृ.वि.अ श्री एच.एस. कुमरे को, बालाजी वेयरहाउस दमाडिया से.स.समिति बानापुरा तोरनिया के लिए कृ.वि.अ श्री राजेश दोहरे को, रौनक वेयर हाउस दमाडिया, से.स. समिति बांकाबेडी के लिए कृ.वि.अ श्री राजेश दोहरे को, पटेल वेयरहाउस लॉजिस्टिक शिवपुर 04 से.स. समिति बिसौनी कलां के लिए कृ.वि.अ श्री एच.एस. कुमरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सहायक संचालक कृषि विभाग श्री राजीव यादव को माखननगर क्‍ल्‍सटर के लिए कृ.वि.अ क्‍लस्‍टर अधि‍कारी के रूप में नियुक्‍त किया गया है। इसी प्रकार राजपूत एग्री इंफा वेयरहाउस, से.स. समिति बागलखेडी के लिए कृ.वि.अ सुश्री मोनिका श्रोती को, जय शिव महादेव वेयरहाउस बम्होरीकलां, से.स. समिति गुल्लौन के लिए कृ.वि.अ सुश्री मोनिका श्रोती को, करन अर्जुन वेयरहाउस, से.स. समिति बहारपुर के लिए कृ.वि.अ श्री रामनाथ चंदेले को, कामिनी वेयरहाउस वृ.से.स. समिति सांगाखेडा खुर्द के लिए कृ.वि.अ श्री रामनाथ चंदेले को, समर्थन एग्रो वेयरहाउसिंग भौखेडीखुर्द कृ.से.स.समिति देवगांव पिपरिया के लिए कृ.वि.अ सुश्री रेणुका कीर को, आस्तिक वेयरहाउस कृ.से.स. समिति खापरखेड़ा के लिए कृ.वि.अ श्री विकास पटेल को, SWC 07 मछेराकला कृ.से.स. समिति माल्हनवाडा के लिए कृ.वि.अ श्री मोहित साहू को, SWC ढिकवाडा से.स. समिति माछा ढिकवाडा के लिए कृ.वि.अ श्री के.एस.धुर्वे को, सत्यम वेयरहाउस, से.स. समिति नवलगांव के लिए कृ.वि.अ श्री लोकेश मलगाया को, विजयलक्ष्मी लॉजिस्टिक्स 24 से.स. समिति ठीकरी के लिए कृ.वि.अ श्री विजेंद्र भास्करे को, रामवेयर हाऊस से.स.स. सोसरखेड़ा के लिए कृ.वि.अ श्री विशाल लौवंशी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!