माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,एनसीसी इकाई व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत” स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता “थीम पर महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों व महाविद्यालय स्टाप को स्वच्छता की शपथ दिलाई , अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होने के साथ ही लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करना हमारा दायित्व है। स्वच्छता की शपथ उपरांत महाविद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आर एस पटेल ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर2024 तक विभिन्न आयोजन महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गोद ग्राम में साफ सफाई, एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण, महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता आधारित पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एन कनेश , रासेयो इकाई कार्यक्रम अधिकारी डां. अनिता साहू, डॉ क्षमा मेहरा, डॉ मीनू सिंह क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
हमारा माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज