कलर, डिस्टेंपर के दाम में 10 फीसदी तक वृद्धि, आसानी से नहीं मिल रहे मजदूर
नर्मदापुरम / दीपक शर्मा : दीपावली को लेकर घरों की रंगाई-पुताई शुरू हो गई है। वहीं बाजार भी सज धज कर तैयार हो चुका है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बाजार की ग्राहकी की रफ्तार बढ़ती जा रही है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार कलर और डिस्टेंपर के दाम में 5 से 10 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इसके बाद भी खरीदी में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। बता दें कि महंगाई का असर इस बार सिर्फ कलर और डिस्टेंपर तक ही सीमित नहीं है बल्कि पुताई भी बहुत महंगी हो गई है।
देनवापोस्ट ने शहर के बाजार का भ्रमण कर ग्राहकी की स्थिति जानी। इस दौरान दुकानदार और ग्राहक दोनों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि अभी बाजार में ग्राहकी सामान्य ही है। क्योंकि शहर में रहने वाले नागरिक विशेष दिन पर खरीदारी न करते हुए त्योहार से कुछ दिन पहले कभी भी खरीदारी के लिए आ जाते हैं। वहीं किसान वर्ग इन दिनों खरीफ फसल को बेचने मंडी में आ रहा है। वह इसी दौरान खरीदारी कर चला जाता है। इसके अलावा किसान इस समय रबी सीजन की तैयारियों में भी जुटा हुआ है इसलिए अभी उसके पास समय भी कम है। खेती को प्राथमिकता देते हुए त्योहार की खरीदारी बाद में करेगा।
मोहन मीना ने बताया कि पिछले साल मैंने 8 हजार रुपए में अपने मकान की पूरी पुताई करवाई थी। लेकिन इस बार पुताई करने वाले सिर्फ एक पोर्सन के ही 8 हजार रुपए मांग रहे हैं। डिस्टेंपर के साथ ही मजदूरी में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसके कारण परेशानी हो रही है।
क्षेत्रीय नागरिक उमेश यादव ने बताया कि इस बार तो मजदूरों के भाव बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। उनका तर्क है कि मकान में पुताई करने में काफी रिस्क रहता है, इसका भी हमें ध्यान रखना पड़ता। आखिर में सौदा नहीं पटा इसलिए मुझे मजबूरी में पुताई ही कैंसिल करानी पड़ी।