Narmadapuram News : नर्मदापुरम जिले में आयोजित नर्मदा प्रकटोत्‍सव एवं नर्मदापुरम नर्मदा गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्‍यमंत्री डॉं यादव

Highlights : आने वाले समय में नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की टक्‍कर का शहर बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

म.प्र. में दुग्‍ध की दुकाने खोली जाएगी एवं शराब की दुकानें बंद होगी

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 104.72 करोड के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की घोषणा की

दीप दान से अलोकित हुआ नर्मदा तट का पावन सेठानी घाट




नर्मदापुरम : मॉं नर्मदा प्रकटोत्‍सव एवं नर्मदापुरम जिले के गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ  मोहन यादव ने घोषणा की कि आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले में इंजीनियरिंग कालेज खोला जाएगा। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव माँ नर्मदा प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सेठानी घाट में बनाए जल मंच से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। जिसमें 29.96 करोड़ के 24 कार्यों का भूमि पूजन किया एवं 74.76 करोड के 06 कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सेठानी घाट में आटे से बने 1 लाख 25 हजार दीपक का दीप दान किया गया। समूचा नर्मदांचल माँ नर्मदा की आस्था और श्रद्धा में डूबा रहा। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने उक्त दृश्‍य को देखकर कहा कि मॉ नर्मदा की पावन पुनीत भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते है। समूचा अंचल इंद्र की सभा की तरह लग रहा है। ऐसा आनंद देव लोक में ही संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नर्मदा की आशीर्वाद प्रदेश के साथ है। म.प्र. नदियों का मायका है। यहां से मां नर्मदा एवं अन्य नदियां निकलती है। मनुष्य एवं देवता भी यहां अपना क्षण बिताने को अपना सौभाग्य मानते हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले का व्यापक रूप से विकास किया जाएगा। नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की टक्कर का शहर बनाया जाएगा। मध्‍यप्रदेश में दूध की दुकानें खोली जाएगी एवं शराब की दुकानें बंद होगी।

      मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने मां नर्मदा का बखान करते हुए कहा कि मां नर्मदा नदी ही एक ऐसी नदी है जिनकी परिक्रमा कर के लोग धन्‍य होते है। नर्मदा के जल से मालवा निर्माण एवं समूचा नर्मदांचल क्षेत्र के 48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। हम सब सौभागयशाली है कि हमे कदम कदम पर सुख और समृद्धि की प्राप्‍ती हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सभी नदियों को जोड़ने का सपना देखा था। 20 साल बाद उस सपने को साकार किया जा रहा है। केन बेतवा नदी को जोडने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 01 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है। डॉ यादव ने नर्मदापुरम जिले में हुए रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी देते हुए बताया कि इस कॉन्‍क्‍लेव से नर्मदापुरम संभाग में 31 हजार करोड़ का निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के लोग पलायन न करें अपनी खेती को बचा कर रखें मुख्यमंत्री ने कहा कि यह औद्योगीकरण आने वाली पीढी के लिए है। हमने सभी संभाग में रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।


मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन में बदलाव आया है। डॉ यादव ने बताया कि कल वे स्‍वयं मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कर रहे हैं तथा आने वाले समय में विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिये जाऐंगे। सनातन संस्कृति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत की संस्कृति धर्म से जुड़ी हुई है। मध्‍यप्रदेश सरकार भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्‍ण की स्‍थली को तीर्थ स्‍थ्‍ल के रूप में विकसित करेगी।

नरसिंहपुर होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि हम मां नर्मदा की सेवा करने का कार्य करें। मुख्‍यमंत्री ने पूर्व में ही हमें नर्मदा लोक की सौगात दी है। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने मध्‍यप्रदेश को अनेक सौगातें दी है। 17 जिलों में शराबबंदी की है। उन्‍होनें कहा कि नर्मदापुरम जिले में भी शराब बंदी की जाए। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि नर्मदा लोक के प्रथम चरण के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि प्राप्‍त हुई है। उन्होंने दूसरे चरण के लिए 30 करोड की राशि देने एवं इंजिनियरिंग कॉलेज की सौगात देने की मांग की तथा कहा कि नर्मदापुरम को धार्मिक एवं पवित्र नगरी की श्रेणी में लाया जाए तथा जिले को विशेष पर्यटन जिले का दर्जा दिया जाए। इसके पूर्व नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव ने कहा कि नर्मदा प्रकटोत्‍सव कार्यक्रम समूचे विश्‍व में मनाये जाने वाला कार्यक्रम है। उन्‍होनें कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने बिना मांगे ही जिले को सब कुछ दिया है। उन्‍होनें मुख्‍यमंत्री को आश्‍वस्‍त किया कि नगर पालिका नर्मदापुरम को प्रदेश की नं 01 नगरपालिका बनाकर दिखाया जाएगा।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कन्या पूजन कर नर्मदा प्रकटोत्‍सव का शुभारंभ किया। आचार्य सोमेश परसाई, गोपाल प्रसाद खडडर एवं पं विनोद दुबे नें विधि विधान से पूजा संपन्‍न कराई।

इस अवसर पर नरसिंहपुर होशंगाबाद सांसद  दर्शन सिंह चौधरी, राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सिवनीमालवा विधायक  प्रेमशं

कर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक  ठाकुरदास नागवंशी, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव, श्रीमती प्रीती पवन शुक्ला,  महेंद्र यादव नपा के पार्षदगण, कमिश्नर  कृष्‍ण गोपाल तिवारी, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह, अपर कलेक्टर  देवेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ  एसएस रावत, व अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन   दिनेश शर्मा ने किया।


मुख्यमंत्री जल मार्ग से जल मंच पर पहुंचे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नर्मदा प्रकटोत्‍सव की संध्‍या सर्किट हाउस घाट से जलपरी में बैठ कर मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट में बनाये जल मंच पर पहुंचे। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव जैसे ही जल मंच पर पहुंचे वैसे ही उपस्थित लोगो की भीड ने हर हर नर्मदे हर का जयघोष कर आकाश गुंजायमान कर दिया।

विधि विधान से हुई पूजन अर्चन

जल मंच पर पं सोमेश परसाई, पं गोपाल प्रसाद खड्डर व अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नर्मदा की विधिवत पूजन अर्चना किया तथा मां नर्मदा का जल अभिषेक कराया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा की महाआरती की।

नर्मदा तट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छाई छटा

नर्मदा प्रकटोत्‍सव एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके अंतर्गत सेठानी घाट पर  मीशा शर्मा एवं उनके साथी गणों द्वारा निमाड़ी लोक गायन की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। देर रात्री उज्‍जेन की कशिश शीतलानी एवं उनके सा थीगणों द्वारा कथा नर्मदा की नृत्‍य नाटिका के माध्‍यम से प्रस्‍तुती दी गई। जिसका दर्शको नें खूब आनंद उठाया। इसके पश्‍चात भोपाल से आये विकास सिरमोलिया एवं उनके साथी गणों द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुती दी गई जिसका लोगो ने रसास्‍वादन किया।

प्रमुख स्थानों और चौराहों का सौंदर्यीकरण, घरों में जले दीप

नर्मदा प्रकटोत्‍सव के अवसर पर शहर में पिछले अनेक दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया था। सभी घाटों पर एवं अनेक चौराहों व स्थानों पर विशेष सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। घाट एवं जगह जगह पर लाइटिंग की गई थी। शहरवासियों ने अपने घरों में दीपक जलाकर नर्मदा प्रकटोत्‍सव का उल्लास मनाया।

प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां-

जिला प्रशासन के द्वारा नर्मदा प्रकटोत्‍सव और नर्मदापुरम जिले के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर व्यापक तैयारियां की। जिसमें जगह जगह बेरीकेटस, लगाए गए। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया।

मुख्यमंत्री ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों से किया संवाद


मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम से भोपाल इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 74.76 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और 29.96 करोड़ रुपए का भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में जिले के 104.72  करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जिसमें 29.96 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 74.76 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रमुख रुप से सोहागपुर, नर्मदापुरम एवं सिवनी मालवा अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य में हाइब्रिड मोड (पैकेज-50) के अंतर्गत सेमरी-सांगाखेड़ा मार्ग और सोनासांवरी-सांवलखेड़ा टू-लेन मार्ग (कुल लंबाई-25.24 किमी.) का 60.3 करोड रुपए का पुर्ननिर्माण कार्य का,  सिवनी मालवा में राजस्‍व विभाग द्वारा उपतहसील कार्यालय (टप्‍पा) भवन शिवपुर का 1.24 करोड रुपए के निर्माण कार्य,  पिपरिया में राजस्‍व विभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व कार्यालय भवन पिपरिया का 1.15 करोड रुपए  के निर्माण कार्य, नर्मदापुरम में अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 50 सीटर अनुसूचित जाति पोस्‍ट मेट्रिक बालक छात्रावास नर्मदापुरम का 4.28 करोड रुपए  के निर्माण कार्य, सोहागपुर में अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास सोहागपुर का 4.21 करोड रुपए  के निर्माण कार्य,  नर्मदापुरम में म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई-1, नर्मदापुरम द्वारा एमआरएल-01 एसएच-22 निमसाडिया से एनएच-69 वाया निटाया का 3.58 करोड रुपए  के कार्यों का लोकार्पण किया।

      इसी प्रकार नर्मदापुरम में जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम के 2.20  करोड रुपए  के महा0 जनजातीय कन्‍या छात्राावास भवन नि0 तथा 1.85 करोड रुपए  की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसला में 10 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य, सिवनीमालवा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी भवन चाटुआ 104, आंगनवाडी भवन छीपापुरा 213  आंगनवाडी भवन गौचीतरोंदा 28, आंगनवाडी भवन धांसई 107, आंगनवाडी भवन पिपरियाखुर्द 180, आंगनवाडी भवन जुझारपुर 23, आंगनवाडी भवन पांडूखेड़ी 55, आंगनवाडी भवन मरूआपुरा 216, आंगनवाडी भवन सोमूखेड़ा 164, आंगनवाडी भवन सुखतवा 142, आंगनवाडी भवन चीपखेड़ा 155, आंगनवाडी भवन हिरनचापड़ा 124, आंगनवाडी भवन कालाआखर 147, आंगनवाडी भवन कालाआखर 149, आंगनवाडी भवन मरयारपुरा, आंगनवाडी भवन कलमेश्रा 14, आंगनवाडी भवन गेंदाकावड़ 219, आंगनवाडी भवन खोरीपुरा 222, सोहागपुर में आंगनवाडी भवन धोबीखापा 91 का कुल 29.96 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। नर्मदापुरम में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा 21.82 करोड रुपए  की राशि का अमृत 2.0 योजनांतर्गत वर्क आफ एग्‍यूमेंटेशन आफ वाटर सप्‍लाई सिस्‍टम आफ नर्मदापुरम टाउन का भी भूमिपूजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!