माखन नगर : माखन नगर जनपद क्षेत्र में 1 वर्ष पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम ने तहसील अंतर्गत 13 ग्राम पंचायतो में शासकीय उचित मूल्य के लिए नवीन दुकान खोले जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे एवं एसडीएम नर्मदापुरम के पत्र क्रमांक 1120/खाद्य/23 अनुसार उपरोक्त पंचायतों में दुकान खोलने हेतु प्राप्त आवेदनों की आवेदनों की उपयोगिता परीक्षण हेतु कार्यालय पत्र क्र.888 दि.13/3 /23 के द्वारा प्रशिक्षण समिति गठित की गई जिसके सदस्य श्री दिलीप चौरसिया तहसीलदार माखननगर, श्रीमती मीनाक्षी दुबे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी माखननगर, श्रीमती कंचन सोनी सहकारिता निरीक्षक माखन नगर थे। उन्होंने परीक्षण उपरांत 8 पंचायत के आवंटन पत्र दिया गया, जिसमें गुराडिया कला में महालक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह, खारदा में शक्ति आजीविका स्व सहायता समूह एवं गोंदलवाड़ा में प्रगति आजीविका समिति समूह, झालोन में मां नर्मदा आजीविका स्व सहायता समूह, गोल में श्री लक्ष्मी SHG, गुराडिया मोती में सीता SHG को दूकान आवंटित हुई है, उनके द्वारा 5000 का राष्ट्रीय बचत पत्र कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी माखननगर को जमा कर दिया है। लेकिन आगे की प्रक्रिया अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है, जिनमें ग्राम पंचायत में राशन नहीं बट रहा है। कई वार समूह की महिलाओं द्वारा जन सुनवाई में आवेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, 6 फरवरी मंगलवार को भी समूह की महिलाओं द्वारा आवदेन दिया गया लेकिन अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इन गांवो मे खुलना शासकीय दुकान
सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 10 की उप धारा 1 के अंतर्गत वर्गीकृत समिति उपभोक्ता समिति/ वितरण समिति/ उत्पादक समिति/ संसाधन समिति/ बहु प्रयोजन समिति/ महिला स्व सहायता समूह/ संयुक्त वन प्रबंधन समिति जिनका कार्य क्षेत्र गुराडियामोती, फुरतला,झालौन, कांसखेड़ा, गुराडिया कला, गोल, सुआखेड़ी, मनवाड़ा, गोंदलवाडा, मारागांव, महेंद्रवाडी, मुहासा, खारदा ग्राम पंचायत है एवं सभी का पंजीयन एक वर्ष पुराना है।
जल्द ही होगा आवंटन
देनवापोस्ट को खाद्य अधिकारी मीनाक्षी दुबे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के कारण देरी हो गई थी। नए साहब आ गए हैं सभी दुकानों के आवेदन प्रक्रिया में है। जल्द ही दुकानों का संचालन शुरु किया जाएगा।