इटारसी/नर्मदापुरम | तवा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते शनिवार शाम को तवा परियोजना विभाग द्वारा बांध के 9 जलद्वार खोल दिए गए। प्रत्येक जलद्वार को 10 फीट तक खोला गया है, जिससे 40,000 क्यूसेक की वृद्धि के साथ कुल 1,40,000 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा गया है।
तवा बांध का वर्तमान जल स्तर 1160.60 फीट रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
तवा के अलावा बारना डैम से 35,000 क्यूसेक (पहले 25,000) और बरगी डैम से 1,20,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है।
सेठानी घाट का जलस्तर अभी 950 फीट पर पहुंच चुका है, जिसमें और वृद्धि की संभावना जताई गई है।
प्रशासन ने तवा और नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के नागरिकों से सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है। साथ ही सभी राजस्व, पुलिस, और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
“नदी किनारे जाने से बचें, बच्चों व मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें”, कार्यपालन यंत्री, तवा परियोजना संभाग ने नागरिकों से अपील की है।