Narmadapuram News: विश्व श्रवण दिवस पर 69 मरीजों की हुई जांच एवं परीक्षण


नर्मदापुरम : प्रति वर्ष 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि इस दिवस में लोगों को बेहरेपन की समस्या के बारे में जागरूक करना एवं सुनने की क्षमता बनाये रखने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र भोपाल के 27 फरवरी को दिये गये निर्देशानुसार आज विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल, डीईआईसी नर्मदापुरम सहित जिले की अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों एवं आरबीएसके टीम द्वारा नवजात शिशु, ऑगनवाड़ी एवं छात्रावासों के चिन्हित बच्चों एवं अन्य श्रवण बाधितों की जाॅच एवं उपचार किया गया। जिला चिकित्सालय में 22 नागरिकों, डीईआईसी में 12 एवं विकासखण्ड स्तर पर 35 मरीजों एवं बच्चों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। बच्चों के माता पिता को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई कि ईयर फोन, हेड फोन, ईयर प्लग के अधिक समय तक उपयोग नहीं करना चाहिए। इन वस्तुओं को अधिक उपयोग करने पर अस्थाईरूप से सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। बच्चों को बधिरता से बचाने के लिए कान में नुकीली वस्तुओं को डालने से बचें एव नियमित रूप से सुनने की जांच जिला चिकित्सालय एवं डीईआईसी नर्मदापुरम में निःशुल्क करवाते रहें। शिविर में सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले, श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ आर सी प्रजापति, प्रबंधक कविता सालवे, आडियोलॉजिस्ट दिनेश पटेल, सहित अन्य चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!