
नर्मदापुरम: जिले की सोहागपुर तहसील के गोविंद वेयरहाउस अजनेरी में भारी मात्रा में घटिया क्वालिटी की मूंग मिलने का मामला सामने आया है। जांच के बाद वेयरहाउस प्रबंधन के अधिकारियों ने गोदाम मालिक के खिलाफ सोहागपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। दरअसल महेश ट्रेडर्स के नाम से अनाज का कारोबार करने वाले व्यापारी ने गोविंद वेयरहाउस में उपार्जित मूंग के भंडारण होने के बाद हेराफेरी व मिलावट करने को लेकर विपणन संघ को शिकायत की थी। जिसके बाद गोदाम प्रभारी, मार्कफेड व कृषि विभाग के अधिकारियों के जांच दल ने गोविंद वेयरहाउस पहुंचकर विस्तृत जांच पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि गोविंद वेयरहाउस में उपार्जित मूंग मात्रा 47 हजार 579 बोरियों में 15 स्टेक में भंडारित की गई है। जिसका वजन 23 हजार 789 क्विंटल है। इसके अतिरिक्त गोदाम में वर्ष 2021-22 में 447 बोरी गेहूं 223.50 क्विंटल भी भंडारित है। लेकिन गोदाम में जांच के दौरान मूंग की बोरियों में समिति के टैग नही पाए गए तथा अनाज बिखरा हुआ था। वहीं स्टेक की बोरियों में मूंग अमानक पाई गई। मूंग की बोरियों में धूल, मिट्टी एवं दाल की मात्रा मानक से अधिक मिलावट की पाई गई। जबकि मूंग उपार्जन के दौरान गोदाम मालिक ने मानक गुणवत्ता के मूंग को आनलाइन स्वीकृति के बाद मूंग का भंडारण किया था। उसके बाद वेयरहाउस में मूंग में अपमिश्रण कर मिलावट की गई।
ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी
दरअसल गोविंद वेयरहाउस में भंडारित मूंग का क्रय नीलामी द्वारा मार्कफेड मुख्यालय से महेश ट्रेडर्स पिपरिया को भंडारित मूंग में से दस हजार क्विंटल का विक्रय किया गया था। जिसमें 1707.18 टन माल ले लिया था। सैंपल के दौरान गोदाम मालिक ने मानक स्तर की मूंग दिखाई, पर जब माल उठाव किया गया तो मूंग में मिट्टी, दाल धूल की मिलावट थी। जिसकी शिकायत व्यापारी ने विपणन संघ को की। जिसके बाद विपणन संघ ने कलेक्टर को मामले से अवगत कराया। जिलास्तरीय उपार्जन टीम ने जांच कर कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके बाद गोदाम मालिक के खिलाफ एफआईआर की गई।
23 हजार 789 क्विंटल मूंग भंडारित मिली
गोदाम के 15 स्टेकों में मूंग भंडारित थी, वह अमानक मिली। अधिकारियों ने गोदाम के चप्पे-चप्पे की पड़ताल की। उन्हें वहां पर कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली हैं। 15 स्टेकों में 11 स्टेक में 34 हजार 144 बोरियां मार्कफेड की तथा 4 स्टेक 13 हजार 435 बोरियां मूंग नाफेड की पाई गई। वहीं इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम का वर्ष 2021-22 का 447 बोरियों में गेहूं भी भंडारित पाया गया।
गोविंद वेयरहाउस अजनेरी में अमानक मूंग भंडारित होने की शिकायत मिली थी। गोदाम की जांच कराई गई। गोदाम में 15 स्टेकों में अमानक स्तर की मूंग पाई गई। जिसके बाद वेयरहाउस मालिक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है।
– जेआर हेड़ाउ, उपसंचालक, कृषि