Madhya Pradesh GST Team Action: नर्मदापुरम के माखन नगर में गुरुवार को जीएसटी टीम ने रेड मारी। टीम को व्यापारियों द्वारा बड़े टैक्स चोरी को लेकर संदेह है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को जीएसटी की टीम एक्शन मोड में नजर आई। टैक्स चोरी के संदेह पर टीम ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) माखन नगर के दो कारोबारियों के घर और दफ्तर की तलाशी ली। इस दौरान कई सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे और सभी प्रकार के खातों का हिसाब भी चेक किया जा रहा हैं। रेड से शहर में कई व्यापारियों के हलक सूख गए।
माखन नगर के बड़े सराफा व्यवसायी के घर पहुंची टीम
नर्मदापुरम के माखन नगर में जीएसटी विभाग ने गुरुवार को संगठन एवं सत्याग्रह फर्म पर छापेमारी की गई। जीएसटी चोरी की आशंका पर विभाग ने यह कार्रवाई की। विभाग ने व्यवसायी के दफ्तर पर कार्यवाही जारी हैं।यहां जीएसटी चोरी की आशंका पर दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी पहुंचे।