
राज्य शिक्षा केंद्र ने 15 मई को कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया. इस रिजल्ट में माखन नगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी के स्कूल एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल आरी का रिजल्ट जीरो आया है. वहीं नगर के एक अन्य सेंट मैरी स्कूल का भी रिजल्ट जीरो है. हालांकि यहां देनवा पोस्ट यह स्पष्ट कर दे कि जीरो रिजल्ट के लिए स्कूल जिम्मेदार हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल 13 साल बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी बोर्ड के तहत आने वाले स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली. बिना तैयारी के परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट को लेकर अब कई आरोप लग रहे हैं. जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में कई स्कूलों के परीक्षा परिणाम जीरो आए हैं. बीजेपी मंडल अध्यक्ष के स्कूल एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल आरी की एक कक्षा का रिजल्ट जीरो है तो वहीं दूसरी कक्षा का रिजल्ट 100% है. इसी तरह माखन नगर के सेंट मेरी स्कूल का एक कक्षा में रिजल्ट 0% है वहीं दूसरी कक्षा का रिजल्ट 100% है.
कक्षा पांचवी में जो विषय ही नहीं उसमें कर दिया फेल
पांचवी और आठवीं कक्षा के रिजल्ट में किस हद तक गड़बड़ी हुई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरदा में कक्षा पांचवी के स्टूडेंट को संस्कृत विषय में फेल कर दिया, जबकि कक्षा पांचवी में संस्कृत विषय होता ही नहीं है.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया विरोध
रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध किया है. एसोसिएशन का कहना है कि विभाग की गलती की वजह से बच्चे तनाव में है. जल्दी रिजल्ट नहीं सुधारा गया तो एसोसिएशन आंदोलन करेगी. एसोसिएशन ने कहा कि यह व्यवहारिक रूप से संभव ही नहीं है कि हर जिले में बड़ी संख्या में स्कूलों के रिजल्ट जीरो आए.