Makhan nagar: कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुक में स्थित जैन तीर्थ पर विराजित दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री कामकुमार नंदीजी महाराज की छह दिन पहले अपहरण करने के बाद निर्मम हत्या कर दी थी। सोमवार को इसके विरोध आक्रोशित सकल जैन समाज ने मौन रैली निकालकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के लिए स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
उल्लास पाटनी ने बताया की जैन मंदिर जी से यह मौन रैली सोमवार दोपहर करीब 2 बजे प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए माखननगर तहसील कार्यालय पहुंची, इस मौन जुलूस में बड़ी संख्या में समाज के युवा बुजुर्गों के साथ शामिल हुए। सकल जैन समाज प्रवक्ता ने बताया कि जैन समाज के साधु संत ना तो अपने शरीर पर वस्त्र धारण करते हैं, ना ही अपने पास कोई धन रखते हैं ओर न ही उनके पास कोई शस्त्र आदि रहते हैं। आत्म कल्याण व जीवों पर दया की भावना रखते हुए संपूर्ण भारत में पैदल ही विहार करते हैं।
ऐसे शांतिप्रिय, अहिंसा को मानने वाले जिओ ओर जीने दो की भावना रखने वाले संत पर हुऐ इस घटनाक्रम से जैन समाज उद्वेलित और अशांत है और इसके विरोध में सकल जैन समाज एकजुट है। आरोपियों को सख्त सजा मिले, ऐसा सबक दिया जाए कि इस प्रकार की घटनाएं दाबारा न हो।
विजय जैन ने बताया ज्ञापन के माध्यम से की गई मांगे जैन आचार्य परम पूज्य 108 काम कुमार जी नंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या का विरोध एवं हत्यारों पर तुरंत कार्यवाही जो ज्ञापन माननीय कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया गया है।
उस अनुसार, जैसा की आपको विदित है बेल गावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 काम कुमार जी मुनि महाराज की दिनांक 5 – 6 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डालकर बर्बरता की सारी सीमाएं लांग जी स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर काला धब्बा लगा दिया है जिससे भारत ही नहीं विश्व के संपूर्ण जैन समाज में दुख व शोक व्याप्त है।
आज इस ज्ञापन के माध्यम से हम विश्व जैन संगठन की निम्न मांगों का समर्थन करते हुए आज आयोजित विरोध रैली के माध्यम से आपसे मांग करते हैं कि ,
(1) पूज्य आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्दी से जल्दी खुलासा हो।
(2) कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगावी इस दुखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें
(3) निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुना जाए।
(4) कर्नाटक के साथ ही संपूर्ण भारत में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो।
(5) कर्नाटक सहित पूरे भारतवर्ष में जैन धर्म तेल सेवर संतों की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना हो।
सकल जैन समाज माखननगर जिला नर्मदापुरम द्वारा यह विनती की गई है कि, कृपया उपरोक्त विषय में अति शीघ्र कार्रवाई हेतु आदेश जारी कर अल्पसंख्यक जैन समाज जैन समुदाय के साथ न्याय करें।