ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में बिजली की समस्या को लेकर रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा की प्रदेश सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता इंदौरी चौराहे पर एकत्रित हुए। कांग्रेसियों ने इंदौरी चौराहे से शहर में रैली निकाली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक में बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा मनमानी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को परेशान किया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से अघोषित कटौती की जा रही है। उसे बंद कर शहरी क्षैत्र मे 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षैत्र में 12 घंटे बिजली सप्लाई शुरू की जाए। आपातकाल में कार्यालय में अतिरिक्त टांस्फार्मर की व्यवस्थता की जाए। मैंटनेंस के नाम पर हो रही अघोषित कटौती को शीघ्र बंद किया जाए, मांगो कों लेकर ज्ञापन दिया।