Narmadapuram : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को नर्मदापुरम जिले की तहसील बनखेड़ी और सिवनीमालवा आयेंगे। विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में मुख्यमंत्री चौहान बनखेड़ी में 26 करोड़ 31 लाख की लागत से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सिवनीमालवा में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नागरिक स्वयं ही सिवनीमालवा में सजावट कर रहे है, समाज के सभी वर्ग उनके के स्वागत के लिए आतुर है। जगह जगह पर अनेक संगठनों और समाजजन ने स्वागत पंडाल और द्वार सजाए है। कार्यक्रम में लाडली बहनों, किसानों और युवाओं की विशेष सहभागिता होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिवनीमालवा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11:00 बजे बनखेड़ी पहुंचेंगे और कृषि उपज मंडी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे बनखेड़ी से तहसील सिवनीमालवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12:50 बजे हेलीपैड कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा पहुंचेंगे और यहां कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:15 बजे सिवनीमालवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।