
सीएम का यह रहेगा कार्यक्रम
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मां नर्मदा जन्मोत्सव जयंती की संध्या पर नर्मदा तट के पावन सेठानी घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भोपाल के मथुरा प्रसाद एवं टीम द्वारा बुंदेली लोक गायन, हरीश शर्मा एवं टीम द्वारा नर्मदा केंद्रित नाटिका और आकृति मेहरा एवं टीम द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं वीआइपी भ्रमण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एकता चौक, इंद्रा चौक, हलवाई चौक, सेंट्रल बैंक तिराहा से नर्मदा घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– सेठानी घाट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहनो की पार्किंग सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान में निर्धारित की गयी है अतः अस्पताल तिराहा से केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन एवं शासकीय कार्य में लगे अधिकारियों के वाहन जा सकेंगे।
– शहर के अंदरूनी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से एवं आवागमन के मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन का खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा। मार्ग हेलीपेड से केंद्रीय विद्यालय एएसपीएम के अंदर से सर्किट हाउस, कोठी बाजार और कलेक्ट्रेट तक रहेगा एवं भोपाल मार्ग रहेगा।
विशिष्ट अतिथि के लिये मार्ग में रहेगा बदलाव
एकता चौक से पर्यटन घाट होकर झंडा चौक तक जाने वाले मार्ग में विशिष्ट अतिथिगण के वाहनो के लिये पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अतिथियों को ड्राप करने के पश्चात् वाहन सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या मैदान पर वाहन पार्क कर सकेंगे। उक्त मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। समस्त शासकीय वाहन अधिकारी को कर्तव्य स्थल पर छोड़कर सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या मैदान पर वाहन पार्क करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था ऐसी रहेगी
सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान, केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट अतिथि एव शासकीय वाहन। समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन दशहरा मैदान समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।