माखननगर। सावन माह के पावन अवसर पर लगातार 14वें वर्ष आयोजित होने वाली नागेश्वर कांवड़ यात्रा का आयोजन आगामी सोमवार, 4 अगस्त को किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत गनेरा चौका घाट से होगी, जहां से श्रद्धालु नर्मदा जल भरकर प्राचीन शिव मंदिर माखननगर तक पैदल यात्रा करेंगे।
इस धार्मिक आयोजन का संयोजन अंकुर युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। संस्था ने क्षेत्रवासियों, शिवभक्तों और युवाओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और यात्रा को भव्यता प्रदान करें।
श्रद्धा और परंपरा का संगम
कांवड़ यात्रा श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का एक विशेष पर्व माना जाता है। इसमें श्रद्धालु नर्मदा जल कांवड़ में भरकर कंधों पर उठाए हुए, गीत-भजन और जयघोष के साथ पदयात्रा करते हैं। इस अवसर पर शिव मंदिर में जलाभिषेक, आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
प्रबंध और व्यवस्थाएं पूरी
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग में सुरक्षा, चिकित्सा, और जलपान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। स्वयंसेवकों की टीम यात्रियों की सेवा में तैनात रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।