Murena News : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से देवर-भाभी व एक अन्य महिला की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में करह धाम के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धाम के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जेठ और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

पुलिस के अनुसार, कैलारस थाना क्षेत्र के हटीपुरा और रिठोनिया गांव के निवासी बानमोर में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम जैमाई में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रॉली करह धाम आश्रम के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रॉली सड़क पर लहराते हुए पलट गई। ट्रॉली में करीब 30-35 लोग सवार थे, जिनमें से कई उसके नीचे दब गए।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

हादसे के बाद हटीपुरा निवासी ट्रैक्टर चालक खिलाड़ी धाकड़ मौके से फरार हो गया। हादसे के समय मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।

यह है करह धाम की मान्यता

करह धाम मुरैना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां रामरतन महाराज उर्फ पटिया वाले बाबा का आश्रम स्थित है, जहां 24 घंटे सियाराम की धुन और अखंड रामायण का पाठ चलता रहता है। मान्यता है कि यहां स्थित एक कुएं का पानी पीने से कुत्ते के काटने का उपचार हो जाता है।

घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!