Murena News : विदेश यात्रा की फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, रोजगार सहायक आया लोकायुक्त के रडार पर

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी को विदेश यात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस की तिरछी नजर रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़ पर पड़ गई। बता दें कि मुरैना में राम अवतार धाकड़ रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने मलेशिया की यात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। सौरभ शर्मा प्रकरण के बाद विदेश यात्रा करने वाले सरकारी कर्मचारी जांच एजेंसी की रडार पर हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने राम अवतार धाकड़ के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी, बोलेरो, ट्रैक्टर, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मकान, कैश, देशी पिस्टल, सोने- चांदी का जेवर मिला है। देशी पिस्टल मिलने पर राम अवतार धाकड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि रोजगार सहायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। दबिश के दौरान 2 लाख कैश और दस्तावेज बरामद किए गए। दस्तावेज का मूल्यांकन करने पर डेढ़ करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का खुलासा हुआ।

रोजगार सहायक निकला करोड़पति


बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक लग्जरी जीवन जीता है। रोजगार सहायक को विदेश यात्रा का भी शौक है। अब तक उसने पांच बार मलेशिया की यात्रा कर लिया है। लोकायुक्त विभाग के महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार करवाई हो रही है। राम अवतार धाकड़ सौरभ शर्मा का प्रकरण सामने आने के बाद सुर्खियों में आ गया था। विदेश यात्रा करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर जांच एजेंसी लगातार नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!