NarmapuramNews: ‘मुक्तिधाम’ मुक्ति के लिए कर रहा संघर्ष

माखननगर: माखननगर जनपद की ग्राम पंचायत समोन में श्मशान की जमीन पर सड़क ठेकेदार ने अवैध तरीके से अपना कब्जा जमा रखा है। इस जमीन को मुक्त कराने के लिए किसी को चिंता नही है।चिरनिद्रा में लीन आत्माओं के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम जहां पहुंचकर हर व्यक्ति अलौकिक शांति की अनुभूति में इस जीवन के अंतिम सत्य का दर्शन करता है, वह मुक्तिधाम आज एक सड़क ठेकेदार के कब्जे से मुक्ति की राह देख रहा है। देखना है कि कब मिलेगी ‘मुक्तिधाम’ को ठेकेदार की गिट्टी से मुक्ति।

जहां मौत के बाद शव को दफनाने के लिए सिर्फ ढाई गज जमीन की जरूरत होती है। लेकिन इन्हीं इंसानों में अब इतनी लालच बढ़ गई है कि वे मुक्तिधाम की ढाई गज जमीन को भी नहीं बख्श रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत समोन में शमशान की जमीन पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार एससी जैन द्वारा गिट्टी का स्टॉक किया जा रहा है।

देनवापोस्ट को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। पड़ताल करने जब देनवापोस्ट की टीम मुक्तिधाम पहुंची तो वहां पाया कि मुक्तिधाम में गिट्टी के पहाड़ लगे हुए है। जब ग्रामीणों से पूछा कि किसके कहने पर ये काम चल रहा हैं, पूछने पर ग्रामीणों ने जवाब नहीं दिया। लेकिन इतना जरूर बताया कि सड़क बन रही है। तो सड़क ठेकेदार द्वारा गिट्टी का स्टॉक किया जा रहा है।

4 साल पहले हुआ था पौधारोपण

ग्राम पंचायत ने करीब चार साल पहले वर्ष 2020 में मुक्तिधाम के पास 3 लाख 92 हजार की लागत से पौधारोपण कराया था। लेकिन गिट्टी के स्टॉक होने के कारण सारे पौधे खराब हो गए।

बच्चो का खेलना हुआ बंद

सोनू ने देनवापोस्ट को बताया कि मुक्तिधाम के पास खाली जगह में हम क्रिकेट खेलने जाया करते थे ,लेकिन जब से यहां पर गिट्टी का ढेर लगा जब से हम क्रिकेट नहीं खेल पा रहा है।

सरपंच को जानकारी ही नहीं

ऐसे कैसे हो सकता है कि पंचायत की जानकारी के बिना कोई कैसे गिट्टी का स्टॉक मुक्तिधाम में कर सकता है। जब देनवा पोस्ट ने ग्राम पंचायत  के सरपंच उमराव सिंह यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं कि ठेकेदार ने कब मुक्तिधाम में गिट्टी का स्टॉक कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!