भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने राहत भरा रुख़ अख़्तियार कर लिया है। बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की रात की ठंड से फिलहाल निजात मिली है। दिन के समय बादलों की आवाजाही बनी हुई है और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में तेज ठंड का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, हालांकि सुबह के समय कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है।
उत्तर पाकिस्तान के सिस्टम से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी सिस्टम का असर शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल अंचल में साफ़ तौर पर दिखाई दिया। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में बादल छाए रहे, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
राजधानी भोपाल में दोपहर बाद बादल छाने से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा।
यह भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज से दुर्व्यवहार पर ब्राह्मण समाज भड़का
इन जिलों में दिखा कोहरे का असर
शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरे की चादर देखी गई। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी हल्के कोहरे के कारण सुबह की रफ्तार धीमी रही। शुक्रवार को सतना, नौगांव, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो और मलाजखंड सहित कई शहरों में कोहरा दर्ज किया गया।
26 जनवरी के बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार 26 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत पर एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है। इसके असर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
दो दिन नहीं पड़ेगी तेज ठंड, कोहरा रहेगा मेहमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में तेज ठंड के हालात नहीं बनेंगे, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को रात की ठंड से राहत मिली है।
तापमान में बढ़ोतरी, कल्याणपुर सबसे ठंडा
गुरुवार-शुक्रवार की रात भोपाल और इंदौर में इस सीजन जनवरी में पहली बार न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। भोपाइसल में 17.4, इंदौर में 17.3, ग्वालियर में 13.5, उज्जैन में 15 और जबलपुर में 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान शहडोल का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शिवपुरी में 8, चित्रकूट में 8.4, कटनी के करौंदी में 8.6, रीवा में 8.4, खजुराहो में 9.4 और मंडला में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।