मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर तेज़ है। 🌧️ बुधवार को 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अति भारी बारिश (8 जिले)
देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा
अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश संभव।
भारी बारिश (18 जिले)
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट यहां 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
IMD के अनुसार प्रदेश से दो ट्रफ लाइन गुजर रही हैं, जिनमें से एक मानसून ट्रफ है। यही वजह है कि बारिश का दौर लगातार बना हुआ है।
अब तक: 38.2 इंच (104%)
सामान्य औसत: 37 इंच
पिछले साल: 44 इंच
सबसे ज्यादा बारिश: गुना – 58.27 इंच
निचले इलाकों में अलर्ट रहें, डैम और नदियों के पास अतिरिक्त सतर्कता ज़रूरी।