Mp weather: एमपी के कई जिलों में हुई बारिश, दो दिन बाद फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर, कई जिलों में कोटा पूरा

It rained in many districts of MP, heavy rain will start again after two days, quota completed in many distric

भोपाल की बारिश

मध्यप्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम से लगातार बारिश का दौर जारी है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन की राहत मिलने की संभावना है। इसके बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज तो कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में सुबह हल्की बारिश हुई इसके बाद दिनभर धूप छांव चलता रहा। वहीं मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में ज्यादा बारिश हुई।

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मुरैना, ग्वालियर और दतिया रतनगढ़ में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी, खरगोन महेश्वर, धार मांडू, उज्जैन महाकालेश्वर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह, मैहर, सतना चित्रकूट, पन्ना, छतरपुर खजुराहो, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर के साथ-साथ मंदसौर, नीमच, इंदौर, आगर में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होगी। राजगढ़, शाजापुर, खंडवा ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम।पचमढ़ी, सागर, विदिशा, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी ओरछा, रीवा, सीधी, सिंगरौली, भोपाल एवं सीहोर मे भी बारिश होने की संभावना है।

कई जिलों का कोटा पूरा, औसत से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों का कोटा पूरा हो गया है। अब जो बरसात होगी वह बोनस कहलाएगी। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते भोपाल में शनिवार को ही सीजन का कोटा पूरा हो गया था। वहीं प्रदेश के पश्चिमी जिलों में औसत से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से लेकर 26 अगस्त तक औसतन 14 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में 11 फीसदी ज्यादा, पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश हुई है। प्रदेश में अभी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है और 31 अगस्त तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। प्रदेश के अलीराजपुर, मंदसौर, बडवानी, रतलाम, नीमच, विदिशा, राजगढ़ में भारी बारिश हुई है।

2 दिन की राहत के बाद फिर होगी तेज बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार मॉनसून की ट्रफ लाइन गुना, सीधी, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है। इसकी के चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। वहीं 27 और 28 अगस्त को बारिश धीमी पड़ने के बाद 29 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगी और 31 अगस्त तक जारी रहेगी। ऐसे में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं छूटा जहां बारिश नहीं हुई हो। सबसे ज्यादा बारिश अलीराजपुर में 192.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं मंदसौर में 152 मिलीमीटर, बड़वानी में 130 मिलीमीटर और रतलाम के जावरा में 119 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा नीमच में 112 और विदिशा में 110 मिमी बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!