Mp Weather News : चार दिनों के बाद धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई

MP Weather News: Minimum temperature dropped after four days due to sunshine

न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी गलन।
– फोटो : social media

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार कोहरे के साथ-साथ बारिश देखने को मिल रही है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम डीएस और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई। कोहरे के चलते न्यूनतम दक्षता सुबह के समय जबलपुर हवाई अड्डे, मंडला, सागर, सतना और रायसेन में 50 मीटर, खजुराहो हवाई अड्डे पर 100 मीटर, भोपाल हवाई अड्डे और ग्वालियर में 200 मीटर, दमोह रीवा, टीकमगढ़, उमरिया में 500 मीटर और इंदौर एयरपोर्ट पर 500 मीटर दर्ज की गई।

इधर, राजधानी भोपाल में लंबे समय बाद दिन में धूप खिली रही। रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं गिरावट दर्ज की गई। आगे मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके चलते प्रदेश में ठंड के तेवर और कड़े हो जाएंगे। वहीं एमपी में शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने ये आदेश जारी किया है। स्कूलों के समय बदलाव का आदेश 20 जनवरी तक जारी रहेगा।

आदेश के अनुसार एमपी सरकारी और निजी स्कूल जो जल्दी सुबह संचालित हो रहे हैं वो 10:00 बजे से संचालित होंगे। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय और अशासकीय स्कूल भी सुबह 10:00 बजे से ही खुलेंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालक निर्धारित समय सारणी में होगा। ये आदेश सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

यहां छाया रहा कोहरा

नीमच, मंदसौर, आगर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अशोक नगर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर में मध्यम से घना कोहरा रहा। गुना, दतिया, श्योपुर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा रहा।

तापमान कहां कितना रहा

ग्वालियर में 7.5, शिवपुरी के पीपरसम में 8, नौगांव में 8.6, दतिया में 10.02 और खजुराहो में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सीहोर में 14.8, नरसिंहगढ़ में 17.3, शाजापुर में 17.3, सागर में 14.4 और भोपाल में 17.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। सीधी में 28.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। राहतगांव और टिमरनी में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का अलर्ट

सीहोर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर जिले में गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, भोपाल जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। यहां न्यूनतम दृश्यता 200 से 800 मीटर रहने का अनुमान है। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है, जिसके चलते न्यूनतम दृश्यता 50 से 500 मीटर रह सकती है। इसके लिए यहां येलो अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही भोपाल संभाग के जिलों में, सागर, हरदा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर जिले में कहीं-कहीं वर्षा और गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!