भोपाल में तेज बारिश
बारिश के साथ बिजली गिराने का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर, सागर, विदिशा, रायसेन, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनुपपुर, नर्मदापुरम में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। भोपाल, सीहोर, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, खरगोन महेश्वर, धार मांडू, खंडवा ओंकारेश्वर, बड़वानी बावनगजा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , सिवनी, जबलपुर भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, शहडोल बाणसागर बांध, छतरपुर खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी ओरछा, रीवा, मऊगंज, मैहर, सिंगरौली, सीधी, साथ ही ग्वालियर, दतिया में साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं रतनगढ़, राजगढ़, आगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, कटनी, उमरिया बांधवगढ़, पन्ना, सतना चित्रकूट में बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश होगी।
26 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले तीन दिन यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में एक मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव है। वहीं, दूसरा लो प्रेशर एरिया अरब सागर की तरफ एक्टिव है, जो आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 24 घंटे में सिस्टम मजबूत होगा। पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में बारिश का दौर बना रहेगा।
जाने प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी में पिछले 9 घंटे में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है वहीं इंदौर सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। खंडवा में ढाई इंच, छिंदवाड़ा में पौने 2 इंच, सीधी में आधा इंच, गुना में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। धार, रतलाम, उज्जैन, मंडला, सतना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई।मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।